सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़े बुजुर्ग को बरबीघा पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती नहीं हो रहा पहचान

Please Share On

Barbigha:- सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़े एक बुजुर्ग को बरबीघा पुलिस द्वारा मंगलवार की सुबह बरबीघा जयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बुजुर्ग की उम्र लगभग 65 वर्ष बताई गई है. जानकारी के मुताबिक बरबीघा शेखोपुर सराय मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित सामस हाई स्कूल के समीप बुजुर्ग सड़क के किनारे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था.

सुबह हाई स्कूल खुलने के बाद शिक्षकों की नजर उसके ऊपर पड़ी थी. काफी देर तक जब उसमें कोई हलचल नहीं हुआ तब शिक्षकों के द्वारा ही बरबीघा थाना को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने निजी वाहन से लाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया है. बुजुर्ग से उसके घर और पता के बारे में पुलिस के साथ-साथ अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा काफी पूछताछ किया गया लेकिन वह कुछ भी नहीं बता पा रहा है.



थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि अगर किसी को बुजुर्ग के बारे में कुछ भी पता चले तो भी तुरंत तत्काल थाने को सूचित करें. फिलहाल अज्ञात बुजुर्ग का रेफरल अस्पताल बरबीघा में इलाज किया जा रहा है.

Please Share On