पीड़ित परिवार से मिलने रसलपुर गांव पहुंचे सांसद चंदन सिंह.घटना पर जताई गहरी शोक..जर्जर तार को तीन दिन के अंदर बदलने का दिया निर्देश

Please Share On

Barbigha:-नवादा लोकसभा के वर्तमान लोजपा सांसद चंदन सिंह मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सदर प्रखंड के रसलपुर गांव पहुंचे.दरअसल रसलपुर गांव में सोमवार को महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा के दौरान ग्यारह हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आने से दो युवकों की मौत हो गई थी. पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए सांसद ने कहा कि इस घटना के लिए सीधे तौर पर बिजली विभाग जिम्मेदार है.

उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं गांव में घूम कर देखा है.गांव के अधिकांश हिस्से में नग्न बिजली का तार मौत बनकर झूल रहा है.उन्होंने तुरंत मौके पर बिजली विभाग के एसडीओ और कार्यपालक अभियंता को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई.तीन दिन के अंदर गांव में जर्जर बिजली के तारों को बदलने के साथ-साथ बिजली के खंभों को ठीक करने और अनावश्यक बिजली के तारों को हटाने का निर्देश दिया है.



सांसद ने कहा कि जन समस्या का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता में हमेशा शामिल रहा है. इसके अलावा गांव वालों ने एक पुल का भी मांग किया जिसे सांसद ने सहर्ष स्वीकृति दे दी.इस कार्य में ग्रामीणों ने भी सांसद के समक्ष सहयोग करने का आश्वासन दिया है.गांव वालों ने कहा कि कुछ लोग द्वारा गलत तरीके से बिजली का उपयोग करने के लिए खेतो की तरफ बिजली का तार खिंचवाया गया है. ऐसे तारों को हटाकर सभी किसानों को तत्काल कनेक्शन देने का मांग किया गया.

ग्रामीणों ने वादा किया कि बिजली विभाग द्वारा सहयोग करने के बाद अगर गांव में बिजली चोरी की जाती है तो उसकी सूचना गुप्त रूप से विभाग को दी जाएगी.ग्रामीणों ने सांसद की विस्तृत पहल की प्रशंसा करते हुते उनका आभार व्यक्त किया. मौके पर लोजपा के पूर्व बरबीघा विधानसभा प्रत्याशी मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब,अविनाश कुमार,रजनीश कुमार रंजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Please Share On