Barbigha:-विधायक सुदर्शन कुमार शुक्रवार को भी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए रसलपुर गांव पहुंचे.पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें हर संभव सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया.इस अवसर पर विधायक ने कहा रसूलपुर गांव में हुई घटना वे भूल नहीं पा रहे हैं.किसी भी परिवार में किसी सदस्य को असमय खोना काफी पीड़ादायक पल होता है.यज्ञ के दौरान रसलपुर गांव में हुई अनहोनी घटना ने हमारे पंचायत के दो होनहार लोगों को छीन लिया जिनका उन्हें बेहद अफसोस है.
मैं भगवान से मृतक की आत्मा की शांति के लिए तथा परिवार को दुख सहने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना करता हूं. उन्होंने कहा कि परिवारों को सरकारी स्तर पर मिलने वाले सभी लाभों को दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.साथ ही निजी तौर पर जो भी होगा हर संभव मदद की जाएगी.पंचायत में इस तरह की घटना ना हो इसके लिए विभागीय स्तर पर भी पहल की जा रही है.गौरतलब हो कि बीते सोमवार को गांव में श्री सीताराम यज्ञ के दौरान निकाली गई
कलश यात्रा में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से कई लोग झुलस गए थे.इसमें से गांव के दो लोगों की मौत हो गई थी.विधायक सुदर्शन कुमार ने उस समय भी तत्परता दिखाते हुए करंट की चपेट में आए घायलों को पहल करके बेहतर इलाज करवाया था.