नवादा लोकसभा में खेला करने की तैयारी में जुटे गायक गुंजन सिंह..लोकसभा चुनाव लड़ने का कर दिया एलान

Please Share On

Barbigha:-भोजपुरी और मगही भाषा के सुपरस्टार गायक गुंजन सिंह ने शुक्रवार को बरबीघा में नवादा लोकसभा से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया. गुंजन सिंह के इस ऐलान के बाद नवादा लोकसभा में राजनीतिक हलचल में भूचाल मचना तय माना जा रहा है. दरअसल हाल के दिनों में क्षेत्र में उनकी सक्रियता ने इस बात को पहले ही हवा दे रखा था.

लेकिन शुक्रवार को बरबीघा विधानसभा के रसलपुर गांव में पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद गुंजन सिंह ने मीडिया के सामने खुलकर चुनाव लड़ने की बात स्वीकार कर ली. उन्होंने एक सर्वे रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि नवादा लोकसभा के 70% से अधिक लोग उन्हें राजनेता के तौर पर भी देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 25-30 वर्षों में नवादा लोकसभा में कई सांसदों के कार्यकाल को देखा गया है.लेकिन एक भी सांसद ने नवादा लोकसभा के समुचित विकास के लिए कोई ठोस पहल आज तक नहीं किया है.



उन्होंने कहा की क्योंकि उनका पैतृक घर नवादा लोकसभा में पड़ता है.यहां के लोग उन्हें काफी प्यार भी देते हैं. ऐसे में अब राजनीतिक पारी शुरू करने का समय आ गया है ताकि राजनेता बनकर लोगों का दुख दर्द दूर किया जा सके.हालांकि मीडिया ने एक सवाल भी पूछ लिया कि क्या आपको राजनेता के तौर पर जनता स्वीकार करेगी इस पर गुंजन सिंह ने कहा कि जनता जिसे चाहती है जनार्दन बना देती है. एक गायक और अभिनेता के तौर पर जनता ने उन्हें भरपूर प्यार और सम्मान दिया है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि जनता राजनेता के तौर पर भी वही प्यार और सम्मान देगी.

हालांकि बे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे इस बात का खुलासा अभी तक उन्होंने नहीं किया है. अंदर खाने से मिली जानकारी के अनुसार गुंजन सिंह भाजपा और लोजपा दोनों से ही संपर्क बनाए हुए हैं. गुंजन सिंह के नवादा लोकसभा चुनाव होने संबंधी बयान सामने आने के बाद नवादा लोकसभा की सरगर्मी तेज हो गई है.

Please Share On