Barbigha:-बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी शुक्रवार को महायज्ञ में शामिल होने के लिए बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत वेलाव गांव पहुंचे.गांव पहुंचते ही ग्रामीण राजेश कुमार की अगुवाई में लोगों के द्वारा फूल माला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.ग्रामीणों से रूबरू होने के बाद भवन निर्माण मंत्री गांव के प्राचीन दुर्गा मंदिर में पहुंच कर मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन भी किया.
इसके बाद वे यज्ञ स्थल पर पहुंचे जहां काफी देर तक पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडितों के द्वारा उनसे पूजा-अर्चना करवाई गई.भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने पूजा अर्चना करके क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना किया.इसके बाद वे अपने पुराने कार्यकर्ता अरविंद कौशिक के घर पर रुके जहां कई अन्य लोगों से भी मुलाकात किया. वहां से निकलकर बे कथा स्थल पर पहुंचे जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया.उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भी काफी समय से आते जाते रहे हैं. जब उनके पिताजी ही बरबीघा से विधायक हुआ करते थे तबसे आप लोगों से जुड़ा हुआ हूं.
बरबीघा पहुंचकर मुझे एक अलग तरह की अनुभूति प्राप्त होती है. यह आने के बाद ऐसा प्रतीत होता है मानो अपनों के बीच में आ गए हैं. वहीं उन्होंने यज्ञ में उन्हें आमंत्रित करने के लिए ग्रामीणों का भी आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी होती है कि आज भी लोग मुझे पूर्व की भांति अपना प्यार और सम्मान देते हैं. लोगों के इस प्यार और सम्मान का मैं अजीबन कर्जदार बना रहूंगा.
इस मौके पर इंद्रमोहन कुमार टुन्ना पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार युवा नेता हरि शंकर छोटी मुखिया प्रतिनिधि साकेत कुमार,अरबिंद कुमार, अशोक सिंह, रवि शंकर, शम्भू यादव, धीरज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह, निरंजन कुमार,कमलेश कुमार, दिनेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.