Barbigha:-प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा के आवासीय कार्यालय पर शनिवार को बरबीघा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जाले विधानसभा से भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा शामिल हुए.बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर बिंद ने किया. डॉक्टर पूनम शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि जीवेश मिश्रा का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया गया.
बैठक में शामिल कोर कमेटी के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया.बैठक के बारे में जीवेश मिश्रा ने बताया कि नवादा लोकसभा सीट से भाजपा ने चुनाव लड़ने का पूरी तरह से मन बना लिया है. नवादा लोकसभा भाजपा के प्रवास योजना में शामिल है. पिछली बार गठबंधन धर्म का पालन किया गया था.लेकिन इस बार भाजपा अपने परंपरागत सीट को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगी. नवादा लोकसभा को किसी भी कीमत पर भाजपा जीतेगी.इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारियों में लगने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि बरबीघा विधानसभा से पिछली बार भी एनडीए गठबंधन को बहुत बड़ी बढ़त मिली थी.इस बार इस बढ़त को और बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है.वहीं भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कोर कमेटी के सदस्यों से एक टीम की भांति कार्य करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कई लोगों को आपस में एक दूसरे से कुछ बातों को लेकर मतभेद भी होता है.लेकिन इस बात से परे हमें पार्टी के हित में कार्य करने पर ध्यान देना चाहिए.उन्होंने कहा कि वे नवादा लोकसभा को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगे.
उन्होंने कोर कमेटी के सदस्यों से क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ताओं के माध्यम जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयारियों में जुटने का आग्रह किया. इस मौके पर शेखपुरा जिला प्रभारी वीरेंद्र सिंह, महामंत्री शिव शंकर माथुर, मंडल अध्यक्ष महेश सिंह और सतीश विद्यार्थी पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौतम कुमार और धीरज कुमार, नवादा उमेश सिंह के शंभू सहित दर्जनों लोग उपस्थित हुए