Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा के वार्ड नंबर 16 के वार्ड पार्षद किरण देवी का मियनबीघा गांव में शनिवार को भव्य स्वागत किया गया.किरण देवी बहुत कम समय में दलित नेता के तौर पर बरबीघा में लोकप्रिय हो रही है.वार्ड पार्षद बनने के बाद अपने क्षेत्र के साथ साथ दूसरे गांव में भी दलितों और पिछड़ों के लिए लगातार कार्य कर रह रही है.
इसी कड़ी में वे लोगों को एकजुट और जागरूक करने के लिए मियनबीघा गांव पहुंची थी.गांव पहुंचते ही किरण देवी का लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया.इसके बाद वे ग्रामीणों के साथ बैठकर गांव और लोगों के विकास को लेकर चर्चा किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज भी कई जगहों पर दलितों के शोषण की बातें सामने आती रहती है.ऐसे में हमें एकजुट होकर अपनी ताकत का एहसास लोगों को कराना होगा.इसके लिए हमें शिक्षित होने के साथ-साथ राजनीतिक रूप से भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी.
उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने दलितों को संविधान में अधिकार दिलाने के लिए कई तरह के कानून बनाए हैं.लेकिन जानकारी के अभाव में दलित और पिछड़े लोग आज भी अपने अधिकारों से वंचित है. किरण देवी लोगों को जागरूक करने के लिए क्षेत्र में लगातार दौरे कर रही है.इस मौके पर संतोष चौधरी, अमीत चौधरी, मुल्की लाल, उमाशंकर चौधरी,सुलेन्द्र चौधरी, भुजेसर चौधरी, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.