(शेखोपुर सराय से अमित की रिपोर्ट)बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार शनिवार को शेखोपुर सराय नगर पंचायत के नीमी गांव में पहुंचे.उन्होंने पूर्व मुखिया सरोवर सिंह की मृत्यु के बाद उनके परिजनों से मुलाकात किया.उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि सरोवर बाबू का इस दुनिया से चले जाना शेखपुरा जिला की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है.
सरोवर बाबू एक कुशल राजनीतिज्ञ तथा समाजसेवी के रूप में हमेशा याद रहेंगे.उसके बाद नीमी गांव मे ही समाजसेवी धर्मराज कुमार के माता के निधन के बाद उनके घर पर मातम पुर्सी में भी पहुंचे. उन्होंने दोनों मृतक के आत्मा के शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
इस मौके पर उनके साथ ओनामा मुखिया अभिमन्यु कुमार,अंबारी मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, शेखोपुरसराय नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भाषो सिंह, पैक्स अध्यक्ष उदय शंकर कुमार, मदन सिंह, विनय कुमार, अवध सिंह, सतीश कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे.