Sheikhpura:- महिला के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. खासकर मामले को लेकर उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी काफी हमलावर रुख अपनाए हुए हैं.शेखपुरा के डीडीसी के माध्यम से शेखपुरा जिला से राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को पत्र भेजकर सहकारिता मंत्री के बर्खास्तगी की मांग उठाई है.
पत्र के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित करते हुए युवा नेता राहुल कुमार ने बताया कि महिला जिला पार्षद करिश्मा कुमारी पर सहकारिता मंत्री के आपत्ति जनक बयान ने मातृ शक्ति को कलंकित किया है.उनका बयान भारतीय संविधान के आत्मा के विपरीत है.राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपकर सहकारिता मंत्री पर करवाई कि मांग की गई है.
रालोजद नेताओ ने चेतावनी दी की अगर सहकारिता मंत्री पर कार्रवाई नहीं की गई तो हमारी पार्टी राज्य व्यापी आंदोलन करेगी.इस मौके पर जिला रालोजद अध्यक्ष पप्पू राज मंडल, राहुल कुमार, महेंद्र कुशवाहा,बिपिन चौरसिया,देवन कुशवाहा, देवेंद्र कुशवाहा, प्रेम कुमार गुप्ता,अमीर कुमार,शामिल थे.
गौरतलब हो कि गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने महिला समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. उन्होंने जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 8 से करिश्मा कुमारी के बड़े अंतर के जीत को लेकर टिप्पणी की थी. अपने भाषण में सहकारिता मंत्री ने कहा था कि करिश्मा कुमारी ने अमर्यादित कपड़ा पहन कर लोगों को लुभा कर वोट प्राप्त किया था. सहकारिता मंत्री के इस बयान के बाद राजनीतिक पारा हाई हो गया है.