Sheikhpura:-प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)में लीगल कंसलटेंट के पद पर चयनित होकर शेखपुरा की बेटी ने एक बार फिर से जिले को गौरवान्वित कर दिया है. सफलता का परचम लहराने वाली सौम्या शेखपुरा नगर क्षेत्र के बंगाली पर मोहल्ला निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक ज्वालाप्रसाद की पुत्री है.
सौम्या की मां नवोदय विद्यालय गोपालगंज में नर्सिंग ऑफिसर के रूप रूप में कार्यरत है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उनके पिता ने बताया कि उनकी बेटी की पढ़ाई टेन प्लस टू शेखपुरा नवोदय विद्यालय शिवपुरी हुई है. इसके बाद वह दिल्ली विश्वविद्यालय में लॉ की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद रांची लॉ यूनिवर्सिटी से पीजी की पढ़ाई कर वह गोल्ड मेडलिस्ट भी बनी.
वित्त मंत्रालय के अधीन कार्यरत प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा मार्च महीने में आयोजित मुख्य परीक्षा में सफलता अर्जित कर सभी को गौरवान्वित कर दिया. परीक्षा के बाद 17 मई को उन्होंने अपना योगदान कोलकाता में दिया. सौम्या एक भाई और एक बहन है.वर्तमान में भाई नोएडा में एक कंप्यूटर कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर कार्यरत है. सौम्या की सफलता पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता राहुल कुमार ने फोन कर उन्हें बधाई दी है.
खुशी व्यक्त करते हुए राहुल कुमार ने बताया कि छोटे से जिले से निकलकर सौम्या ने ईडी में सफल होकर जिले को गौरवान्वित किया है. सौम्या जैसे होनहार छात्रों के दम पर शेखपुरा जिला शिक्षा के क्षेत्र में देश स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते रहता है.