बस के कंडक्टर को घेरकर बेरहमी से पीटा प्राथमिकी दर्ज.यात्री चढ़ाने को लेकर हुआ झगड़ा

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा-मोकामा रोड में चलने वाले महारानी बस के कंडक्टर के साथ दबंगों द्वारा बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.केवटी गांव के मोड़ पर हुई मारपीट घटना के बाद कंडक्टर ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.पीड़ित कंडक्टर की पहचान बरबीघा प्रखंड के सामस खुर्द गांव निवासी सोमवार रविदास के पुत्र राजेश रविदास के रूप में की गई है.

घटना को लेकर पीड़ित ने बताया कि 25 मई को वह बरबीघा से बस(गाड़ी संख्या BR53A6098) लेकर मोकामा की तरफ जा रहा था. मोकामा रेलवे फाटक के पास पहुंचते ही एक टेंपो चालक राम झप्पू कुछ लोगों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर आया और कंडक्टर के साथ मारपीट करने लगा.टेंपो चालक जबरदस्ती बस को अपना गांव ले जाना चाह रहा था.उसी समय मोकामा थाना के पुलिस आ गई और टेंपो चालक को पकड़कर अपने साथ थाने ले कर चली गई.



दबंग टेंपो चालक की पहचान मोकामा थाना क्षेत्र के सेवनार गांव निवासी फुनटन सिंह के पुत्र के रूप में की गई है.कंडक्टर ने बताया कि टेंपो चालक से कुछ दिन पहले गाड़ी पर यात्री बैठाने को लेकर कहासुनी हुई थी.इसी बात को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था.इधर उस घटना के बाद टेंपो चालक के रिश्तेदार तथा बरबीघा प्रखंड के केवटी गांव निवासी दो लोग मोती सिंह और सोनू सिंह ने शनिवार को कंडक्टर को पुनः पकड़कर जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया.

कंडक्टर ने बताया कि दबंगों के द्वारा उन्हें पकड़कर गांव के बगीचे की तरफ ले जाया गया जहां जान से मारने की धमकी दी गई.किसी तरह वहां से बचकर निकला कंडक्टर द्वारा केवटी ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया गया.थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Please Share On