Barbigha:-बरबीघा के झंडा चौक पर स्थित संस्थान कैरियर वर्ल्ड एजुकेशन हब हमेशा से अपने उच्च स्तर के कॉन्सेप्ट और आधुनिक तकनीक के सामंजस्य से बच्चों को बेहतर शिक्षा देता आया है.इसी के साथ संस्थान द्वारा एक और पहल उन बच्चों के लिए की गई है,जो बच्चे बिमार होने या किसी अन्य समस्या के कारण प्रायः कोचिंग- स्कूल में अनुपस्थित रहते हैं.ऐसे बच्चे ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. वैसे बच्चों के लिए संस्थान द्वारा ऑन स्पॉट लाइव क्लास की व्यवस्था की गई है.
जिसके तहत यदि बच्चे क्लास नहीं आए हो तो वह घर से ही अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से कोचिंग की पढ़ाई को लाइव पढ़ सकेंगे.,रोचक बात यह है कि वह शिक्षक से उसी प्रकार सवाल भी कर पाएंगे जिस प्रकार वह वर्ग में उपस्थित रहकर कर पाते हैं.
संस्थान के संचालक राहुल सर ने बताया कि वह बच्चों को 2018 से ही offline के साथ online की सुविधा देते आए है.लेकिन आधुनिक तकनीक के स्मार्ट बोर्ड के द्वारा वह और अधिक सुविधाएं दे पा रहे हैं.संस्थान का एक सफल यूट्यूब चैनल CWEH ONLINE STUDY SUPPORT भी है जिसके सवा लाख से अधिक फॉलोअर एवं करोड़ों में व्यूज हैं. विशेष जानकारी के लिए विद्यार्थी कोचिंग के डायरेक्टर से संपर्क कर सकते हैं.