भोजपुरी फ़िल्मों की स्टार सीमा सिंह यहाँ बनवाएंगी बिहार की पहली फ़िल्मसिटी.क्षेत्र में होगा बड़ा बदलाव

Please Share On

Barbigha:-भोजपुरी सुपरस्टार सीमा सिंह की पहचान‌ एक ‘डांसिंग क्वीन’ और ‘आइटम क्वीन’ के रूप में होती है. जिन्होंने अनगिनत भोजपुरी फ़िल्मों में अपनी मदमस्त अदाओं से लोगों के दिलों में अपने लिए एक ख़ास जगह बनाई. हाल ही में उन्होंने आम लोगों के कल्याण और जनसेवा के लिए समर्पित पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के साथ राजनीतिक तौर पर जुड़ने‌ और समाज के उत्थान के लिए अथक प्रयास करने का प्रण लिया.

सीमा सिंह ने राजनीति में क़दम रखने के बाद अब भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री से संबंधित एक बड़ा ऐलान कर दिया है. जिस भोजपुरी इंडस्ट्री ने उन्हें इतनी कायमाबी दिलाई और जिसके बूते उन्होंए अपनी एक अलग पहचान बनाई, अब उसी भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए सीमा सिंह ने कुछ बड़ा करने का निर्णय किया है.



एक्टिंग से राजनीति की दुनिया में आने वाली सीमा सिंह ने बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा इलाके में राज्य की सबसे बड़ी फ़िल्मसिटी बनाने का ऐलान करते हुए कहा कि देश के अलग-अलग शहरों में मौजूद फ़िल्मसिटी की तरह बिहार में बनने जा रही फ़िल्मसिटी भी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, जिसके निर्माण का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा.

सीमा सिंह ने इस बड़े ऐलान को लेकर कहा, “आज तमाम बिहारियों को रोज़गार के लिए देश के विभिन्न शहरों में जाना पड़ता है. मुम्बई और देश के अन्य इलाकों में बनने वाली फ़िल्मों के लिए हज़ारों बिहारियों को वहां जाकर काम करना पड़ता है. बिहार में अपनी एक फ़िल्मसिटी होने से कुशल लोगों के पलायन में एक हद तक रोक लगेगी और उन्हें स्थानीय स्तर पर रोज़गार प्राप्त हो सकेगा. यही इस फ़िल्मसिटी को बनवाने का मुख्य मक़सद है.”

सीमा सिंह कहती हैं, “आज मेरी जो पहचान है, वो बिहार के लोगों और भोजपुरी फ़िल्मों की वजह से ही है. ऐसे में मेरा सपना था कि मैं भोजपुरी सिनेमा और बिहार के लोगों के प्रति अपना योगदान दूं. बिहार के बरबीघा में फ़िल्म‌सिटी बनवाने का ऐलान मेरी इसी कोशिश की नतीजा है.ग़ौरतलब है कि 700 से‌ भी ज़्यादा भोजपुरी फ़िल्मों में काम‌ कर‌ चुकीं सीमा सिंह कहती हैं, “साल 2018 में सौरव कुमार से शादी करने के बाद मैंने फ़िल्मों में काम करना तो छोड़ दिया था, लेकिन मैंने‌ फ़ैसला किया था कि जिस सिनेमा और जिन दर्शकों ने मुझे इस क़दर प्यार दिया, उनके लिए मैं सदैव हाज़िर‌ रहूंगी और उनके उत्थान‌ के लिए जो बन पड़े, वो सब करूंगी.”

उल्लेखनिय है कि सीमा सिंह ने 2018 में एक बिजनेसमैन, फ़िल्म निर्माता और एक अर्से से राजनीतिक पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के सदस्य के रूप में कार्यरत थे जो अब लोजपा (रामविलास) में हैं सौरव कुमार से शादी कर ली थी. अब अपने पति सौरव कुमार की तरह ही सीमा सिंह सामाजिक और राजनीतिक तौर पर लोगों के सामाजिक विकास के लिए प्रयासरत हैं.

सीमा सिंह कहती हैं, “शेखपुरा जिले के बरबीघा में बनने जा रही बिहार की पहली फ़िल्मसिटी मेरे लिए एक बेहद महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसे भव्य स्तर पर बनाया जाएगा. मैं इस फ़िल्म‌सिटी को बनवाने के लिए दिन-रात एक कर दूंगी. भोजपुरी सिनेमा और बिहार के प्रति ये मेरी सच्ची श्रद्धा होगी.”

Please Share On