पूनम शर्मा की अगुवाई में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत..बरबीघा में भी नीतीश कुमार पर जमकर बरसे

Please Share On

Barbigha:-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का बरबीघा पहुंचने पर शुक्रवार को भव्य स्वागत किया गया.भाजपा प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के स्वतंत्र निर्देशिका डॉक्टर पूनम शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने बरबीघा पहुंचते ही सम्राट चौधरी को फूल मालाओं से लाद दिया.वे जमुई में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सड़क मार्ग के जरिए बरबीघा से होते हुए जा रहे थे.

बरबीघा नगर के श्री कृष्ण चौक पर स्थित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह के आदमकद प्रतिमा पर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा माल्यार्पण भी किया गया.इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सम्राट चौधरी जिंदाबाद और बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो सम्राट चौधरी जैसा हो के नारे भी लगाए. मीडिया से मुखातिब होते हुए सम्राट चौधरी ने विपक्षी एकता को लेकर मुख्यमंत्री पर करारा हमला भी बोला.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने प्रधानमंत्री बनने की महत्वकांक्षी को पूरा करने के लिए विपक्षी एकता का ढोंग रचा रहे हैं.



विपक्षी पार्टियां भी जानती है कि वे कब पलट जाएंगे यह कहना मुश्किल है. नीतीश कुमार विपक्षी एकता के नाम पर भ्रष्टाचारियों की फौज खड़ा करना चाह रहे हैं.वही सम्राट चौधरी को कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार का भावी मुख्यमंत्री घोषित किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह जनता जनार्दन और पार्टी कार्यकर्ताओं का प्यार है.लेकिन मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि अगर बीजेपी का कोई मंडल अध्यक्ष भी अगर मुख्यमंत्री का दावेदार होगा तो वह नीतीश कुमार से कई गुना अच्छा होगा.

उन्होंने कहा कि देश के साथ-साथ इस बार बिहार में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी.बिहार में लोगों ने महागठबंधन के खिलाफ बदलाव का मूड पूरी तरह से बना लिया है. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधीर बिन्द,जिला महामंत्री संजय सिंह पूर्व युवा जिला अध्यक्ष गौतम कुमार,मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार,महेश सिंह, अनिल सिंह,बरुण सिंह, संजीत प्रभाकर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए

Please Share On