Barbigha:-शेखपुरा नगर के बाजितपुर मोहल्ला में स्थित भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी द्वारा मीडिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता तथा वरिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा शामिल हुई.पत्रकारों को संबोधित करते हुए आर पी गुप्ता ने बताया कि कि बिहार सरकार ने कभी अपना हिसाब नही दिया लेकिन हम और हमारी पार्टी जनता को हिसाब देती है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में 220 करोड़ लोगों को मुफ्त वैक्सीन दिया गया.साढ़े तीन करोड़ लोगों को मकान, 11 करोड़ लोगों को शौचालय दिया गया. उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ 60 लाख लोगों को रसोई गैस वितरण किया गया.पांच लाख लोगो को आयुष्मान भारत कार्ड देकर लाभान्वित किया गया. 93000 लोगों को जन औषधि केंद्र दिया गया.पिछडी जाति के साथ साथ सवर्ण वर्ग के लोगों की 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया.किसानों को 6 हजार रुपये दिया जा रहा है.
वहीं डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि बिहार के विकास में भी केंद्र सरकार अहम भूमिका निभा रही है.बिहार को 1.25 लाख करोड़ के विशेष पैकेज के साथ-साथ बिहार के कुल बजट का 76% परीक्षा केंद्र सरकार भेजती है. गंगा नदी पर पहले चार पुल थे अब ग्यारह हो गए हैं. 88 वर्षों से लंबित कोसी रेल पुल का सपना केंद्र सरकार ने पूरा किया है. जून महीने से पटना रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलना शुरू हो जाएगा. कोइलवर में सोन नदी पर पुल का निर्माण किया गया. दरभंगा एयरपोर्ट की सुविधा बहाल किया गया. बिहार के सभी 13 करोड़ नागरिकों को मुक्त कोरो ना टिका दिया गया. मत्स्य पालन और मोटे अनाजों के उत्पादन में बृद्धि कर साथ-साथ गंगा नदी के किनारे कोरीडोर के माध्यम से किसानों के जीवन में दुरगामी में बदलाव किया गया.
किसानों के हित में 84 सौ करोड़ की लागत से बरौनी खाद करखाना का सौगात का दिया गया. पिछले 9 वर्षों में बिहार में लगभग 39 लाख घरों के निर्माण की स्वीकृति प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दी गई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास के नारा को सार्थक सिद्ध करते हुए हर दिशा में चौमुखी विकास का कार्य किया है.उम्मीद है देश की जनता आगे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौका देगी ताकि देश और नई ऊंचाइयों को छू सके. मौके पर जिले भर से भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए थे.
कसर्यक्रम में मंच संचालन जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधीर बिंद ने किया.मौके पर जिला महामंत्री मणिकांत कुमार महिला मोर्चा प्रभारी रेशमा भारती प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिन्हा कार्यक्रम प्रभारी राजीव सिन्हा मीडिया प्रभारी मनोहर कुमार जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार बिपिन मंडल जिला मंत्री बलराम आनंद सहित विभिन्न प्रखंडों के भाजपा कार्यकर्ता व नेता उपस्थित हुए.