दलित मुखिया के साथ पंचायत सचिव ने किया अभद्रता..अनुसूचित जाति जनजाति थाना में प्राथमिकी हुआ दर्ज

Please Share On

Barbigha:-जिले के सामस बुजुर्ग पंचायत के दलित महिला मुखिया के साथ अभद्रता करना पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार सिंह को काफी महंगा पड़ा.मुखिया बेबी देवी के द्वारा जिला के अनुसूचित जाति जनजाति थाना में पंचायत सचिव के खिलाफ एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.मामले को लेकर मुखिया राजेंद्र कुमार की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि बीते शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार सिंह उनके घर पर पहुंचे थे.

इसके बाद जिस योजना का पूर्व में भुगतान हो चुका था उसके मास्टर रोल पर पुनः जबरन हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया. जब मुखिया ने गलत पेपर पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया तब पंचायत सचिव आग बबूला हो उठे.यही नहीं पंचायत सचिव के द्वारा दलित महिला मुखिया को जातिसूचक और भद्दी भद्दी गालियां भी दी गई.महिला मुखिया ने बताया कि उस समय उनके घर पर कोई पुरुष भी नहीं था.



मुखिया ने बताया कि पंचायत सचिव के द्वारा पति और देवर के साथ मारपीट करने की धमकी भी दी गई है.उन्होंने बताया कि दो महीना पहले ही उनका सामस बुजुर्ग पंचायत से स्थानांतरण हो गया है. फिर भी पंचायत का सारा अभिलेख जबरन अपने पास रखे हुए हैं.जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद नवनियुक्त पंचायत सचिव को प्रभार नहीं दिया जा रहा है. महिला मुखिया ने आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल के दौरान हमेशा पंचायत में विवाद होता रहा.परेशान होकर मुखिया के द्वारा पंचायत सचिव को बदलने की अर्जी जिला में दिया गया था जिसके बाद उनका स्थानांतरण कर दिया गया था. गौरतलब हो कि पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार सिंह का पूर्व में पिंजड़ी पंचायत के मुखिया से भी लेन-देन को लेकर हुए विवाद हुआ था.

उधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. दूसरी तरफ पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार सिंह का कहना है कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है.उन्हें ईमानदारी से काम करने की सजा दी जा रही है.

Please Share On