दो बाइक के बीच हुए टक्कर में बुजुर्ग हुए घायल..नाबालिक ने रॉन्ग साइड में जाकर मारी टक्कर

Please Share On

Barbigha:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सिमरन होटल के पास बीती संध्या दो बाइक के बीच आमने सामने टक्कर हो गई. इस घटना में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में उनके बाएं हाथ की कलाई टूट गई. दुर्घटना के बाद दोनों बाइक पर सवार अन्य लोगों के बीच जमकर मारपीट की घटना भी हो गई.

घायल बुजुर्ग की पहचान नगर क्षेत्र के दिनकर नगर मोहल्ला निवासी राजेश्वर प्रसाद के रूप में किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया. वहीं घटना में शामिल नाबालिग चालक को मोटरसाइकिल सहित पकड़कर थाने ले कर चली गई.



प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चला रहा नाबालिक मोटरसाइकिल चालक ने गलत दिशा में जाकर सामने से आ रहे एक अन्य मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि घायल बुजुर्ग के आवेदन देने के बाद जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाई की जाएगी.

Please Share On