शेखपुरा में फिर पकड़ा गया शराब तस्कर लग्जरी कार और नगदी भी हुआ बरामद

Please Share On

(शेखपुरा से धर्मेंद्र की रिपोर्ट)पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा की स्पेशल टीम में एक बार फिर से शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

जानकारी के मुताबिक शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र के कॉलेज मोड़ के पास टेक्निकल टीम के द्वारा लग्जरी कार से शराब की धुलाई कर रहे तस्करो धर दबोचा गया है. जांच के क्रम में कुछ नगदी समेत दो मोबाइल भी जप्त किया गया है.



पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया कि गुप्त सूचना मिला था कि जहानाबाद से लग्जरी कार में शराब ले जाया जा रहा है. जिसके बाद कॉलेज मोड़ के पास घेराबंदी कर लग्जरी कार समेत एक तस्कर को रंगे हाथ पकड़ लिया गया.मौके से 17 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ नगदी और दो मोबाइल को भी जप्त किया गया है.

 

Please Share On