बरबीघा के लाल ने नीट में सफलता किया अर्जित..पहले ही प्रयास में सफलता अर्जित कर जिले का नाम किया रौशन

Please Share On

Barbigha:-पहले ही प्रयास में शिक्षक माता पिता के पुत्र ने नीट में सफलता अर्जित कर बरबीघा सहित पूरे जिले वासियों को गौरवान्वित किया है.सफल छात्र बरबीघा प्रखंड के सर्वा गांव निवासी शिक्षक विनीत कुमार का पुत्र केशव कन्हैया है.केशव कन्हैया ने ऑल इंडिया स्तर पर 902वां रैंक प्राप्त किया है. जानकारी के मुताबिक केशव के माता-पिता वर्तमान में बेगूसराय में शिक्षक के तौर पर पदस्थापित है.

मूल रूप से सर्वा गांव निवासी केशव कन्हैया की प्रारंभिक पढ़ाई बेगूसराय में ही हुई है. केशव कन्हैया ने मैट्रिक तक की पढ़ाई बेगूसराय के एक निजी विद्यालय से जबकि इंटर तक की पढ़ाई दिल्ली के एक निजी विद्यालय से पूरी की है.दिल्ली में रहने के दौरान ही उन्होंने निजी संस्थान के माध्यम से नीट की परीक्षा की तैयारी शुरू की थी.जहां से पहले प्रयास में ही नीट की परीक्षा पास करके केशव कन्हैया ने डॉक्टर बनने के सपने को साकार किया है.



सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उनके ग्रामीण तथा रिश्ते में चाचा पंकज कुमार ने बताया कि केशव कन्हैया उनके खानदान का पहला डॉक्टर बनेगा. केशव कन्हैया के इस सफलता पर ग्रामीण मोती सिंह सौरभ कुमार अभिजीत कुमार सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.

Please Share On