कॉलेज फीस में बढ़ोतरी के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन..कॉलेज में किया तालाबंदी कामकाज हुआ ठप्प

Please Share On

Barbigha:-सरकार द्वारा सरकारी कॉलेजों की फीस में अचानक की गई बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बिगुल फूंक दिया है. कॉलेज फीस में हुई बेतहाशा वृद्धि को लेकर एसकेआर कॉलेज बरबीघा में भी गुरुवार को प्रदर्शन किया गया.मुकेश कुमार झा की अगुवाई में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में तालाबंदी कर जमकर धरना प्रदर्शन किया.

इस संबंध में मुकेश कुमार झा ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले सभी महाविद्यालय में स्नातक पार्ट-1 में नामांकन का कार्य चल रहा है.नामांकन के लिए विश्वविद्यालय के द्वारा आवेदन शुल्क और नामांकन शुल्क में अधिक राशि ली जा रही है.विश्वविद्यालय के द्वारा लगातार छात्र हित में गलत फैसला लिया जाता रहा है.



विश्वविद्यालय के मनमाने रवैए से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है.पहले स्नातक पार्ट-1 में कुल शुल्क 1600 रुपया के आस पास था.लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी करते हुए 3000 रुपया के आस पास कर दिया गया है. नामांकन के लिए ऑनलाइन शुल्क ₹300 था जिसे बढ़ाकर ₹1000 कर दिया गया है.

विश्वविद्यालय अगर इसी रफ्तार से शुल्क बढ़ाते रहेगा तो मध्यम वर्ग के छात्र को स्नातक करने में बहुत मुस्किल होगा. विश्वविद्यालय के इसी नीति के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कॉलेज में तमाम गतिविधियां रोक दी गई है.अगर सरकार जल्द बढ़े हुए फीस को वापस नहीं लेगी तो हम लोग सड़क पर उतर कर छात्र हित में प्रदर्शन करेंगे. इस अवसर पर एबीवीपी के अखिल भारतीय खेल गतिविधि के प्रांत संयोजक मुकेश कुमार झा नगर सह मंत्री पवन कुमार, नीतीश कुमार,अमन कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.

Please Share On