एक्सेलेंस कॉन्वेंट के तीन बच्चे बीएचयू प्रवेश परीक्षा में हुए सफल..विद्यालय ने किया सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा से तीन बच्चों ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के अन्तर्गत सेंट्रल हिंदू स्कूल के वर्ग-9 के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा सफलता अर्जित किया है.विद्यालय के निदेशक शत्रुघ्न कुमार द्वारा सभी सफल बच्चों को विद्यालय में समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया.

बच्चों की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि एक्सेलेंस कॉन्वेंट लगातार देश स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में बच्चों को सफलता दिलवा रहा है.खासकर वर्ग नवम एवं छः में अब तक सैकड़ों बच्चों को सफलता दिलवा चुका है. विद्यालय के प्रिंसिपल ई० पिंकेश आनन्द ने बताया की एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल पिछले सात वर्षों से सफलता की गाथा लिख रहा है.



देश स्तरीय विद्यालय जैसे बनारस हिन्दु यूनिवर्सिटी, वनस्थली विद्यापीठ, मिलिट्री स्कूल , आर० के० मिशन, सैनिक स्कूल, सिमुलतला आवासीय विद्यालय नवोदय विद्यालय के आदि में अबतक हज़ारो बच्चे सफल हो चुके है. इस बार सफल हुए बच्चों में सन्नी कुमार पिता शशीभूषण पंडित बरबीघा, आयूष राज पिता दिलीप कुमार अम्बारी तथा केशव कुमार पिता मुरारी कुमार खूटहा (लखीसराय) शामिल है.

बच्चों की सफलता को प्राचार्य ने स्कूल के सभी शिक्षकों के संगठित प्रयास का नतीजा बताया है.

Please Share On