बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मैरी स्कूल में साइंस और हिंदी विषय में शिक्षक के लिए निकली बहाल

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मैरिज इंग्लिश स्कूल बरबीघा में टीजीटी साइंस की भर्ती निकाली गई है. यदि आप चाहते हैं की प्रसिद्ध संस्थान में टीजीटी साइंस शिक्षक और टीजीटी हिंदी शिक्षक बनना तो आज ही संत मैरी स्कूल के ईमेल आईडी

[email protected] पर अपना रिज्यूम मेल भेज सकते है.इसके बाद एक्सपीरियंस और योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा तदोपरांत आपको डेमो क्लास के लिए इनविटेशन दिया जाएगा. डेमो क्लास के बाद आपके चयन की जानकारी आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर di जाएगी.



शैक्षणिक योग्यता:–
शैक्षणिक योग्यता के रूप में टीजीटी साइंस के लिए अभ्यर्थी का स्नातक साइंस के विषय में, टीजीटी हिंदी के लिए स्नातक हिंदी विषय में होना चाहिए. साथ ही इंग्लिश स्पीकिंग और बच्चों को कंट्रोल करने की कला भी आनी चाहिए. रिज्यूम का शॉर्टलिस्ट पहले आओ और पहले पायो के आधार पर किया जाएगा.

Please Share On