छत पर बारिश में नहाने के दौरान लड़की पर गिरा ठनका मौके पर हुई मौत

Please Share On

Barbigha:-जिले में लगातार दूसरे दिन वज्रपात से मौत की घटना सामने आई है.गुरुवार को जहां शेखोपुर सराय वही शुक्रवार को बरबीघा प्रखंड में एक बच्ची की मौत वज्रपात की वजह से हो गई. जानकारी के मुताबिक बरबीघा नगर क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ले में बारिश में छत पर नहाने के दौरान बच्ची के ऊपर ठनका गिरा गया.इस घटना में बच्ची झुलस गई और वह अचेत होकर वहीं गिर पड़ी.

परिवार वालों ने तुरंत इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया.लेकिन चिकित्सकों ने बच्ची को देखते के साथ मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद अस्पताल परिसर में ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे.मृतक बच्ची की पहचान नालंदा जिला के गोपालबाद गांव निवासी पुट्टू राम की पुत्री करीमा कुमारी के रूप में की गई है.



बच्ची फैजाबाद में अपने नाना अशोक राम के रहकर पढ़ाई लिखाई करती थी. परिजनों ने बताया कि गर्मी के छुट्टी के बाद दो दिन पहले ही वह पुनः अपने नाना के यहां आई थी. शुक्रवार को तेज बारिश के दौरान हुआ नहाने के लिए छत पर चली गई.नहाने के दौरान ही उसके ऊपर वज्रपात हो गया और उसकी मौत हो गई.

Please Share On