Barbigha:-मामूली बात को लेकर बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हो गई. घटना के बाद दोनों पक्षों की तरफ से बरबीघा थाना में एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.वही मारपीट के दौरान एक पक्ष का हाथ में हथियार और तलवार लेकर लहराते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ है.
जानकारी के मुताबिक के भय पैदा करने के लिए दबंगों द्वारा हवाई फायरिंग भी किया गया है. हालांकि इस दौरान दोनों पक्षों से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.घटना में एक पक्ष से मुनचुन सिंह ने जबकि दूसरे पक्ष से मनीष कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.मुनचुन सिंह ने गांव के ही मनीष कुमार, निलेश सिंह, रंजीत सिंह ,विपिन कुमार और पवन कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है.
जबकि दूसरे पक्ष से मनीष कुमार ने मुनचुन सिंह, विक्की कुमार, प्रिंस कुमार और चुन-चुन सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है. घटना को लेकर एक पक्ष से मुनचुन सिंह ने बताया कि गांव के ही मनीष कुमार से किसी बात को लेकर पुराना विवाद चल रहा है.
सुशासन राज में खुलेआम लहराया जा रहा हथियासर pic.twitter.com/rhN8YGyMm3
— Sheikhpura Live (@LiveSheikhpura) July 4, 2023
घटना के मनीष कुमार के साथ अन्य लोगों ने हाथ में हथियार और तलवार लेकर मुनचुन सिंह के घर पर चढ़कर बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहा.
लेकिन मुनचुन सिंह के घर के महिलाओं ने आगे आकर दबंगों के सामने खड़ी हो गई. इस दौरान दबंगों का हाथ में हथियार और तलवार लहराते वीडियो भी किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों से मिली आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है