भादौस गांव में अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों के मंसूबों पर पुलिस ने फेरा पानी देसी कट्टा और चार गोली किया बरामद

Please Share On

Sheikhpura:-जिला के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत भादौस गांव में अपराध की योजना बना रहे दो लोगों के मंसूबों पर कोरमा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने पानी फेर दिया. मौके से पुलिस ने एक देसी कट्टा और 4 गोली बरामद किया वही पुलिस को चकमा देकर दो अपराधी भागने में सफल रहे.मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बयान जारी करते हुए बताया कि बुधबार की संध्या पांच बजे कोरमा थाना की पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण,भंडारण, विक्री करने वालों के विरूद्ध छापेमारी की जा रही थी.

उसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भदौसी में कुछ देर पहले शंकर राम पिता वासुदेव राम एवं पंकज राम पिता गीता राम दोनों
किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.सूचना मिली कि शंकर राम के घर पर बैठा है तथा तुरन्त जाने पर पकड़ा जायेगा.उक्त प्राप्त सूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कार्रवाई की दिशा में कोरमा थाना की छापेमारी दल के द्वारा तत्काल स्थानीय चौकिदार को साथ लेकर ग्राम भदौसी स्थित शंकर राम के घर पर छापेमारी की गयी.



छापेमारी के दौरान पाया गया कि एक व्यक्ति देशी कट्टा को साफ कर रहा था जबकि दूसरा व्यक्ति अपने हांथ में गोली रखे हुये था. पुलिस पर नजर पड़ते ही दोनों व्यक्ति अपने हांथ में लिये देशी कट्टा तथा गोली को फेंक कर भागने लगे. जिसका पीछा पुलिस बल के द्वारा किया गया, लेकिन घनी आवादी होने के कारण दोनों व्यक्ति भागने में सफल हो गये.

विधिवत तलाशी के कम वहाँ पर से 01देशी कट्टा तथा 04 गोली बरामद हुआ है.इस संदर्भ में शंकर राम पिता वासुदेव राम एवं पंकज राम पिता गीता राम दोनों के विरूद्ध कोरमा थाना काण्ड सं०–97/23 दर्ज करते हुये अनुसंधान की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी है. पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का काम करेगी.

Please Share On