Barbigha:-परिवार नियोजन अभियान को और सशक्त बनाने में अब जीविका दीदीया भी सहयोग करेंगी.जीविका समूह की दिदियो की कई समुदाय में पहुंच को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.समूह की कम्युनिटी मोबिलाइजर (सीएम) एवं कम्युनिटी न्यूट्रिशन रिसोर्स पर्सन (सीएनआरपी) परिवार नियोजन के साधनों की उपयोगिता का संदेश समुदाय से साझा करेंगे.साथ ही इन्हें इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित भी करेगी.
मंगलवार को इस विषय में बरबीघा रेफरल अस्पताल में परिवार नियोजन कार्यक्रम पर बैठक का आयोजन भी किया गया.बैठक में अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैसल अरशद के साथ-साथ जीविका समूह से जुड़ी विभिन्न पंचायतों की दिदिया, विभिन्न पंचायतों के मुखिया व जनप्रतिनिधि के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित हुए.बैठक में उपस्थित लोगों को डॉक्टर फैजल अरशद ने बताया कि जीविका दिदिया जिले भर में विभिन्न प्रकार की रोजगारपरक परियोजनाओं में पिछले कई वर्षों से बढ़-चढ़कर भूमिका निभा रही है.
जीविका से जुड़कर हजारों महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है तथा लगातार बेहतरी के लिए सफलतापूर्वक काम कर रही है.लेकिन अब जीविका दीदी महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रति भी जागरूक करेंगी. अगर जीविका दीदी के कहने पर कोई महिला बंध्याकरण ऑपरेशन कराती है या कॉपर-टी या सुई लगवाति है तो उसके एवज में जिसका दीदी को प्रोत्साहन राशि भी दिए जाएंगे. पहले परिवार नियोजन में आशा और एएनएम ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थी.लेकिन अब जीविका के इस भूमिका में आने के बाद परिवार नियोजन को काफी बढ़ावा मिलेगा.