शेखोपुर सराय से अमित की रिपोर्ट:-शेखोपुरसराय प्रखंड के ओनमा पैक्स अध्यक्ष रौशन कुमार को विभाग द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देना काफी महंगा पड़ा. विभाग ने आदेश का उल्लंघन करने के कारण जन वितरण प्रणाली के दुकान से अनाज के वितरण पर रोक लगा दी है. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को भी इस संबंध में कार्यवाई के आदेश के लिए पत्र निर्गत किया है.
पत्र के अनुसार रौशन कुमार द्वारा बीते वर्ष 2022-23 में पंचायत के कूल 22 किसानों से 1063 क्विं० धान की खरीद की गई थीं.इसके एवज में 722.84 क्विं० धान का सीएमआर एसएफसी को उपलब्ध कराने की मांग की विभाग ने किया था.परंतु पैक्स अध्यक्ष रौशन कुमार के द्वारा 582.9 क्विंo सीएमआर ही एसएफसी को उपलब्ध कराया गया.जबकि 139.94 क्विं० सीएमआर एसएफसी को उपलब्ध कराना शेष रह गया था.कार्य में लापरवाही बरतने के कारण विभागीय स्पष्टीकरण मांगा गया था.परन्तु परंतु पैक्स के द्वारा द्वारा न तो स्पष्टीकरण का जवाब समर्पित किया गया और ना हीं समिति द्वारा सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम, शेखपुरा को भेजा गया.
जिला सहकारिता विभाग ने रौशन कुमार की इस चुपी को लेकर अवशेष धान के गबन करने की स्वीकारोक्ति मान लिया.पत्र में विभाग ने आरोप लगाया कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना को रौशन कुमार के द्वारा विफल करने का प्रयास किया गया.वही विभागीय समीक्षात्मक बैठक में अधिप्राप्ति कार्य में लापरवाही बरतने वाली समितियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई किया गया हैं. इस संबंध में बीसीओ अजीत कुमार ने बताया की ओनमा पैक्स अध्यक्ष रौशन कुमार को विभागीय योजनाओं के लाभ से वंचित करने का निदेश दिया गया है.