एसकेआर कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर का हुआ निधन..शिक्षा जगत में दौड़ी शोक की लहर

Please Share On

Barbigha:-श्री कृष्ण रामरूची कॉलेज के पूर्व प्रोफ़ेसर तथा शिक्षाविद रामानंद देव उर्फ देव बाबू का शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे आकस्मिक निधन हो गया.उन्होंने रांची स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस लिया.वे पिछले कुछ वर्षों से अपने पुत्र के साथ रांची में ही रह रहे थे.पिछले कुछ महीनों से लगातार अस्वस्थ रहने के कारण शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

उनके मौत की खबर सुनते ही बरबीघा शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई.वे मूलतः भागलपुर जिले के रहने वाले थे.उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु कुमार ने बताया कि प्रोफेसर देव बाबू एक स्वच्छ, सादगीपूर्ण और ईमानदार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे.



उनका बरबीघा इलाके से प्रेम अद्वितीय था.वे बरबीघा के प्रथम विधायक तथा महान शिक्षाविद कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू से काफी प्रभावित थे.वे 1969 से 2006 ई० लगातार उन्होंने कॉलेज के माध्यम से शिक्षादान किया. शिक्षा जगत में उनके अद्वितीय योगदान के लिए उन्हें हमेशा आदर से याद किया जाएगा.

वही एसकेआर कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से बरबीघा शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.सेवानिवृत्त होने के बाद भी दे लगातार कॉलेज परिवार को मार्गदर्शन देते रहते थे.उनके निधन पर प्रो बीरेंद्र पांडेय,डॉ यूपी दास, प्रो० राजमनोहर कुमार,डॉ कुंदन लाल,अजेश कुमार,प्रफुल्ल कुमार, संतोष कुमार इत्यादि शिक्षा जगत से जुड़े लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की है

Please Share On