Barbigha:-केवटी ओपी थाना क्षेत्र के डीह मकनपुर गांव में मंगलवार की रात्रि अज्ञात बदमाशों ने एक बिजली कर्मी के घर के आगे खड़ी दो बाइक में आधी रात को आग लगा दिया.इस घटना में दोनों बाइक धू-धू कर जल गई.आग लगाने की घटना बाइक मालिक के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मुंह पर गमछी बांधकर आये बदमाश ने दोनों बाइक पर बारी-बारी से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया. आग लगने के थोड़ी देर बाद जब बाइक के पेट्रोल टंकी में धमाका हुआ सब लोगों की नींद खुल गई.
आनन-फानन में बाइक पर पानी डालकर आग बुझाया गया,लेकिन तब तक दोनों बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुके थे.जल्द ही आग पर काबू पा लेने की वजह से बगल में खड़ी दो स्कॉर्पियो वाहन जलने से बाल-बाल बच गई.मामले को लेकर डीह मकनपुर गाँव निवासी तथा बिजली विभाग में मीटर रीडर का काम करने वाले रवि शेखर के द्वारा केवटी ओपी थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जानकारी के मुताबिक आग लगाने वाला युवक गांव के ही दलित समाज बताया जा रहा है.पीड़ित ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में उसकी पहचान हो रही है.लेकिन भय के मारे उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.
पीड़ित ने अंदेशा जताया कि अगर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई जाती तो उसके खिलाफ भी एससी एसटी का मुकदमा करा दिया जाता. हालांकि उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाई की मांग की है. थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले में पूरी निष्पक्षता से जांच कर उचित कार्रवाई करेगी.
देखिए कैसे रात के अंधेरे में बाइक में आग लगा रहा बदमाश pic.twitter.com/XzRHT8ja7P
— Sheikhpura Live (@LiveSheikhpura) July 26, 2023
बदले की भावना में घटना को अंजाम देने की हो रही बात
जानकारी के मुताबिक बाइक में आग लगाने की घटना को बदले की भावना से प्रेरित बताया गया है.दरअसल रवि शेखर केवटी पंचायत में मीटर रीडर का काम करते हैं. अक्सर इस पंचायत में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी होती है. ग्रामीण इसके लिए रवि शेखर को जिम्मेदार ठहराते हुए बिजली विभाग से सांठगांठ कर छापेमारी करवाने का आरोप लगाते रहते हैं.चार दिन पहले भी गांव में इसी बात को लेकर कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी.ऐसा माना जा रहा कि इन्हीं सब बातों से खफा होकर बदमाशों ने बदले की भावना से उनके बाइक में आग लगने की घटना को अंजाम दिया है.