घर में सोए रह गए बुजुर्ग दंपत्ति चोरों ने कर दिया घर खाली..एक सप्ताह के अंदर चौथी चोरी की घटना से लोगों की रात की नींद उड़ी

Please Share On

Barbigha:-ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.मंगलवार की रात्रि बरबीघा प्रखंड के डीह गांव में एक सप्ताह के अंदर चोरी की चौथी घटना घटित हो गई.चोरों ने वीरेंद्र चौधरी के घर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग वीरेंद्र चौधरी और उसकी पत्नी राधा देवी घर के एक कमरे में सोए हुए थे.रात्रि में घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोर घर में प्रवेश कर गए.

घर में रखा सभी पेटी और बक्सा बारी-बारी से घर के बगल में स्थित एक खेत में ले गए. इसके बाद सभी पेटी और बक्सा को तोड़कर कीमती सामान लिया और वहां से रफूचक्कर हो गए.सुबह 4:00 बजे जब राधा देवी की नींद खुली तब घर का दरवाजा टूटा हुआ देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.चोरी की भनक लगते ही आसपास के लोगों को बुलाया और स्थानीय थाना को भी सूचना दी गई.



इस घटना में लगभग एक लाख रुपया के मूल्य का जेवरात तीस हजार नगद सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली गई.राधा देवी ने बताया कि वह जीविका समूह चलाती है. जीविका समूह के कलेक्शन का पैसा के साथ-साथ उसकी विधवा बेटी विभा देवी का तेरह हज़ार रुपए भी उसी के पास रखा हुआ था.बुजुर्ग दंपति के सभी पुत्र और बहू पटना में रहते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सभी लोग आनन-फानन में घर पहुंचे. मामले को लेकर स्थानीय केवटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.गौरतलब हो कि तीन दिन पहले एक साथ कबीरपुरा और तोयगढ़ गांव में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.इससे पहले बगल के कन्हौली गांव में भी कांग्रेस नेता के घर में चोरी हुई थी. चोरी की लगातार बढ़ती घटना से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की रात की नींद उड़ गई है.

Please Share On