Barbigha:-बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार की पहल पर बरबीघा में एक बार फिर से विकास रफ्तार पकड़ने लगा है.इसी कड़ी में सदर प्रखंड के मेहुस गांव में भी 68 लाख की लागत से बनने वाले सड़क का विधायक द्वारा शिलान्यास किया गया.ग्रामीण कार्य विभाग के तहत बनने वाली यह सड़क गांव में लोहरी पोखर से धुनसराय टोला तक बनाई जाएगी.
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के अगवाई में बिहार तेजी से विकास की राह पर चल पड़ा है. जल्द ही बिहार का सभी गांव मुख्य सड़क मार्ग से जुड़ जाएगा.बरबीघा के विभिन्न हिस्सों में भी करोड़ों की योजनाओं का सौगात मेरे पहल पर सरकार द्वारा दिया गया है.बरबीघा के पूर्ण विकास के लिए मैं हमेशा कृत संकल्पित हूं. उन्होंने कहा कि जनता का प्यार और सम्मान उन्हें कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है.
इससे पहले गांव पहुंचने पर विधायक सुदर्शन कुमार का ढोल बाजे के साथ सैकड़ों लोगों के द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. मुखिया जयराम सिंह सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहकर विधायक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया.विधायक सुदर्शन कुमार भी जनता के इस प्यार और सम्मान से काफी गदगद दिखे.
इस मौके पर शेखपुरा पूर्वी जिला परिषद ,सदस्य रघुनंदन, मेंहुस पंचायत के मुखिया जयराम सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता सुरेश सिंह,देवेंद्र ठाकुर,ओनामा पंचायत के मुखिया अभिमन्यु सिंह, नीमी पैक्स अध्यक्ष उदय शंकर सिंह, पैक्स अध्यक्ष पीयूष कुमार, रामबाबू, शेखपुरा प्रखंड अध्यक्ष पिंटू महतो, जदयू के युवा नेता संतोष कुमार उर्फ शंकु, मोनू, गोपाल, गौतम, ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी सहित मेंहुस पंचायत के सम्मनित जानतागण भी मौजूद रहे.