सपरिवार पूजा अर्चना करने के लिए पंचबदन स्थान कुसेढ़ी पहुंचे पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिला के पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा शनिवार को सुबह सपरिवार पूजा अर्चना करने के लिए बरबीघा के प्रसिद्ध शिव मंदिर पंचबदन स्थान कुसेढ़ी पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी बच्चे और माता-पिता भी पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे थे.मंदिर परिसर में स्थानीय पंडित के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करवाई गई. पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने अपने परिवार के साथ पंचमुखी शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने परिवार और विश्व के कल्याण के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना किया.

इसके बाद मंदिर समिति के अध्यक्ष कार्यानंद सिंह के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों के द्वारा बाबा पंचबदन के पांच मुख वाले शिवलिंग का प्रतीक चिन्ह देकर पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा और उनके परिवार को सम्मानित किया गया.इस अवसर पर पुलिस कप्तान ने कहा कि मनुष्य को जीवन में तमाम व्यस्तताओ के वावजूद धर्म और कर्म पर भी ध्यान देना चाहिए. पूजा अर्चना और ध्यान करने से मनुष्य के मन को शांति प्राप्त होती है.किसी भी कार्य में सफल होने के लिए मनुष्य के मन का शांतचित होना आवश्यक है.



खासकर सावन के महीने में देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है.उन्होंने कहा कि बाबा पंचबदन स्थान के बारे में काफी दिनों से सुनने को मिल रहा था.आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे उनका दर्शन प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ.

Please Share On