Barbigha:-जिला के 30वां स्थापना दिवस के मौके पर एनिमल एंड हुमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित आइडियाज कौशल विकास केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज थीम पर ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी गई. बेहतर प्रस्तुति के लिए संस्था को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. प्रस्तुति देने वाले प्रशिक्षणार्थियों को डीडीसी अरुण कुमार झा, वरीय उप समाहर्ता सीताराम सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सतीश रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी सोनी कुमार एवं अन्य पदाधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुल बारह विद्यालय और संस्थानो में भाग लिया था. संस्था के निदेशक दीपक गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में उनके केवाईपी की छात्रा स्नेहा, मीमांसा, पूर्णिमा, चित्रा, ज्योति, कृपा, साक्षी, सोनी और दिव्यांका श्री की मेहनत और लगन के कारण ये जीत हासिल हुआ.संस्था के सचिव विनोद कुमार ने बताया की हमारी संस्थान कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन से जुड़कर पूरे जिला में बाल तस्करी, बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल यौन शोषण पर लोगों के बीच जागरूकता का कार्य कर रही है.
जिला प्रशासन की मदद से अगले वर्ष तक जिला को बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल तस्करी से मुक्त करना हमारा लक्ष्य है.जिला स्थापना दिवस पर भी इसी मुहिम को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए सेक्सुअल एब्यूज पर डांस के माध्यम से प्रस्तुति दी गई जिसे लोगों ने खूब सराहा. जिला स्तर पर मिली जीत से हमारे संस्था के सदस्यों का मनोबल और ऊंचा हुआ है. आगे भी वे इस दिशा में पुरजोर तरीके से बेहतर कार्य करते रहेंगे