Barbigha:- हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर से बरबीघा में भी जाति आधारित जनगणना शुरू हो गई.बुधवार को जाति आधारित जनगणना के कार्य में लगे शिक्षकों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बैठक भी किया.बैठक में शामिल सभी शिक्षकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सरकार और हाईकोर्ट के सभी दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया.
वही जनगणना के कार्य में प्रयोग होने वाले और फॉर्म भी शिक्षकों को उपलब्ध कराया गया. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि दो अगस्त से जातीय जनगणना का काम एक बार फिर से शुरू हो गया है. राज्य में हो रही जाति आधारित सर्वे का लगभग 80 फ़ीसदी कार्य पहले ही पूरा हो चुका था.
लेकिन पटना हाईकोर्ट की ओर से लगाए गए रोक के बाद बाकी 20 फीसदी काम बाकी रह गया था.लेकिन पुनः हाईकोर्ट ने रोक लगाने वाली सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए बिहार में जातिगत जनगणना कराने का आदेश दे दिया.
हाईकोर्ट और सरकार के निर्देशानुसार ही शिक्षकों को फिर से जातिगत जनगणना के कार्य में लगा दिया गया है. हालांकि इस बार शिक्षक सिर्फ जातिगत जनगणना में ही अपना योगदान देंगे ताकि जल्द से जल्द कार्य को पूरा किया जा सके.