घर में सोई महिला को सांप ने काटा हालत गंभीर. परिजनों में दिखी जागरूकता..अस्पताल में कराया भर्ती

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के नसीब चक मोहल्ला में बुधवार की दोपहर घर में सोई हुई एक महिला को विषैले सांप ने डस लिया.सांप काटने के तुरंत बाद परिवार वालों ने बुद्धिमता का परिचय देते हुए महिला का झाड़-फूंक कराने की बजाय इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया.

जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर आनंद कुमार के द्वारा महिला का इलाज किया गया. महिला की पहचान नसीबचक मोहल्ला निवासी रामचंद्र रविदास की पत्नी रिंकू देवी के रूप में किया गया है.ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ आनंद कुमार ने बताया कि अब अस्पताल में भी सांप और बिच्छू काटने के बाद उसे ठीक करने के लिए सभी तरह की दवाई उपलब्ध है.



उन्होंने बताया कि अब तक सांप काटने वाले दर्जनों लोगों को अस्पताल से ही ठीक किया जा चुका है.डॉ आनंद कुमार ने बताया कि साप या बिच्छू काटने के तुरंत बाद परिजन अगर पीड़ित को अस्पताल लेकर आते हैं तो पूरी संभावना रहती है कि पीड़ित ठीक हो जाएगा. उन्होंने आम लोगों से सांप या बिच्छू काटने के बाद झाड़-फूंक जैसे अंधविश्वास के चक्कर में ना पढ़ने का अपील भी किया है

Please Share On