डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के छात्र छोटू कुमार ने किया कमाल..एक साथ जीता दो दो गोल्ड

Please Share On

Barbigha:-डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के छात्र छोटू कुमार ने शेखपुरा जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के एथेलेटिक्स इवेंट (बालक वर्ग) में अकेले दो-दो गोल्ड जीतकर सनसनी फैला दी. विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि इस वर्ष के खेलकूद प्रतियोगिता में एथेलेटिक्स विधा में सिर्फ दो ही इवेंट्स रखे गए थे.

एक 100 मीटर रेस और दूसरा 400 मीटर रेस.इन दोनों ही इवेंट्स के बालक वर्ग में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के एक ही छात्र छोटू कुमार ने पहले प्रखंड स्तर पर, और फिर जिला स्तर पर अपनी सर्वश्रेष्ठता सिद्ध किया और दोनों ही गोल्ड अपने नाम कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. इसके अतिरिक्त्त विद्यालय की ही एक अन्य छात्रा कृति कुमारी ने अभिभाषण प्रतियोगिता में भी तृतीय स्थान प्राप्त किया.



ज्ञात हो कि 31 जुलाई को शेखपुरा जिले का स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें विभिन्न इवेंट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पदक और प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया.इस अवसर पर एक प्रमुख आकर्षण डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा के छात्र छोटू कुमार द्वारा एथेलेटिक्स के दोनों इवेंट्स में गोल्ड प्राप्त करना रहा.

विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने इसके लिए छात्रों के साथ साथ विद्यालय के खेल प्रभारी पवन कुमार एवम शिक्षक विपुल कुमार को भी इसके लिए बधाई दी।इन विजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया।

Please Share On