प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई आयोजित..उर्वरक विक्रेताओं को दी गई कड़ी चेतावनी

Please Share On

Barbigha:-प्रखंड कृषि कार्यालय बरबीघा के सभागार भवन में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विनोद राम ने किया.बैठक में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार, कृषि समन्वयक सुनील कुमार और अविनाश कुमार किसान सलाहकार महेश मलिक,कांति भूषण, उदय कुमार के साथ-साथ बरबीघा के तमाम खुदरा उर्वरक विक्रेताओं ने भाग लिया.

बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख विनोद राम ने सभी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों के बीच पुरी पारदर्शी तरीके से सरकारी मूल्य(265 रुपया प्रति बोरा) पर उर्वरक का बिक्री किया जाए.उन्होंने कहा कि खरीफ फसल में उर्वरक डालने का समय नजदीक आ गया है.प्रायः ऐसे समय में देखा जाता है कि क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी बढ़ जाती है. किसानों को बिस्कोमान तथा रजिस्टर्ड उर्वरक विक्रेताओं के यहां खाद मिलना बंद हो जाता है.



जबकि छोटे-मोटे अन्य दुकानदार चोरी छुपे ऊंचे दामों पर किसानों को खाद बेचते हैं. उन्होंने इस स्थिति से निपटने के लिए प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ-साथ सभी कृषि समन्वयक और किसान सलाहकारों को कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर निगरानी रखने का आदेश दिया है.साथ ही उन्होंने कहा कि कालाबाजारी करने वाले उर्वरक विक्रेताओं पर इस बार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On