डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में मनाया अम्ब्रेला फेस्टिवल..बच्चों को पर्यावरण के प्रति किया गया जागरूक

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा शुक्रवार को “अम्ब्रेला फेस्टिवल” मनाया गया.इस फेस्टिवल में बच्चों ने अम्ब्रेला डांस किये और रंग विरंगे अम्ब्रेला का प्रदर्शन भी किया.प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि अम्ब्रेला फेस्टिवल बरसात को एन्जॉय करने के लिए आयोजित होता है.

क्योंकि बरसात हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.बरसात का मौसम धरती पर पेड़-पौधे एवम जीव-जंतुओं को जीवन प्रदान करता है.हमारा देश प्रकृति के विभिन्न स्वरूपों की पूजा करने और उसे उत्सव पूर्वक मनाने के लिए जाना जाता है.फसलों के तैयार होने की खुशी हो या मॉनसून के आगमन का आनंद, हमारे देश के विभिन्न प्रान्तों में इसे भिन्न-भिन्न रूपों में मनाया जाता रहा है.



इसी कड़ी में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने यह अम्ब्रेला फेस्टिवल मनाया. अंब्रेला फेस्टिवल के माध्यम से बच्चों को बारिश के मौसम का महत्व समझने के साथ-साथ इसे पर्यावरण के लिए उपयोगी होने के बारे में बताया गया.बच्चों को बताया गया कि बारिश तभी संभव है जब धरती पर पर्याप्त मात्रा में पेड़ पौधे मौजूद रहेंगे. इस मौके पर बच्चों को जीवन में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित भी किया गया

Please Share On