500 पेड़ लगाने की शर्त पर बरबीघा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी को कोर्ट से मिली जमानत..घूम घूम कर लगा रहे पेड़ पौधे सब

Please Share On

शेखोपुर से अमित की रिपोर्ट:-कोर्ट से 500 पेड़ पौधे लगाने की शर्त पर मिली जमानत के बाद एक शख्स के द्वारा पेड़ पौधे लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. दरअसल जिले के शेखोपुर सराय नगर पंचायत क्षेत्र के नीमी गांव निवासी एरीना फूड एंड एग्रो इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर राधे शर्मा को बिहार खनिज नियमावली के उल्लंघन के मामले में माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा 500 पेड़ लगाने की शर्त पर अग्रिम जमानत दी गई थी.

कोर्ट के आदेशानुसार शुक्रवार के दिन राधे शर्मा द्वारा नीमी गांव में अपने निजी भूखंड पर सैकड़ो पेड़ लगाया गया. वहीं कंपनी के डायरेक्टर श्री कृष्ण कुमार ने बताया कि एरिना फूड कंपनी के नाम से ब्लॉक नंबर 4 मटोखर सुरदासपुर पहाड पत्थर उत्खनन के लिए आवंटित था. उसी पहाड़ से संबंधित उत्खनन के दौरान प्रदुषण उल्लंघन के एक मामले में विभाग द्वारा डायरेक्टर राधे शर्मा पर केस दर्ज किया गया था.



मामले में सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत की अर्जी को स्वीकार करते हुए राधे शर्मा को 500 पेड़ लगाने का तथा 6 महीने तक इसका पालन पोषण करने का शर्त रखा था.इसी आदेश के अनुसार शुक्रवार के दिन निमी गांव में भूभाग पर 300 पेड़ तथा मटोखर सूरदास पुर मौजा में लगभग 200 पेड़ लगाया गया है. सभी पेड़ पौधे कि अगले 6 महीने तक राधे शर्मा द्वारा देखभाल की जाएगी. बताते चलें कि राधे शर्मा पूर्व में बरबीघा विधानसभा से विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं.

Please Share On