मिशन हरियाली नूरसराय द्वारा संत मेरिज इंग्लिश स्कूल में बांटे गए पौधे

Please Share On

Barbigha:-जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय संत मैरी इंग्लिश स्कूल बरबीघा के प्रांगण में मिशन हरियाली नूरसराय के द्वारा शनिवार को हजारों फलदार पौधे छात्रों के बीच वितरित किए गए. इस मौके पर मिशन हरियाली नूरसराय के संस्थापक राजीव रंजन भारती एवं सदस्य विनय प्रकाश, नवीन कुमार, पुतुल सिंह, चुन्नू कुमार एवं आदर्श विद्या भारती बरबीघा के प्राचार्य संजीव कुमार आदि मौजूद रहे.

इस मौके पर राजीव रंजना जी द्वारा बच्चों को पौधों की विशेषताएं बताई गई. सभी छात्र छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया. छात्र-छात्राओं को बताया गया आजकल लोग अपने संसाधनों की पूर्ति के लिए बहुत सारे पेड़ों को काट रहे हैं.जिससे हम सभी को सांस लेने में कठिनाई हो रही है.कई तरह की बीमारियां भी उत्पन्न हो रही हैं.संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने सभी बच्चों को इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया एवं सभी बच्चों से आग्रह किया की पौधे को सुरक्षित घर ले जाकर लगाएं एवं प्रतिदिन उसकी सेवा करें.



अपनी मेहनत से छोटे पौधे को एक फलदार वृक्ष बनाएं.संस्थान के शिक्षक सौरभ पांडे ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पी जे ने सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया.इस आयोजन में संस्थान के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.न

Please Share On