बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा के वार्ड नंबर 16 के वार्ड पार्षद किरण देवी के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव स्थित महादलित टोला में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया गया. किरण देवी के साथ मौके पर उपस्थित सैकड़ो लोगों ने झंडे को सलामी देते हुए राष्ट्रीय गान गाने के साथ झंडा फहराने का कार्यक्रम समाप्त किया.
ध्वजारोहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे किरण देवी का स्थानीय लोगों द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया गया. समारोह के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए किरण देवी ने कहा कि लाखों कुर्बानियां देने के बाद आज से 77 वर्ष पहले भारत वर्ष आजाद हुआ था. तिरंगा झंडा महज तीन रंगों से बना एक ध्वज नहीं बल्कि भारत की आन बान और शान है. आज भी इसकी रक्षा के लिए सीमा पर सिपाही शहीद होते रहते हैं. हमें भी तिरंगे झंडे का के प्रति अपने मन में सदैव आदर का भाव रखना चाहिए.
उन्होंने लोगों से कहा कि अगर कभी जीवन में तिरंगे झंडे के प्रति खुद को समर्पित करने का मौका मिले तो कभी पीछे हटना नहीं चाहिए. इस मौके पर देश की आजादी के के लिए मर मिटने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके याद में जयकारे भी लगाए गए.मौके पर गुड्डू कुमार अंबेडकर जी, छोटेलाल मांझी, संजय, कारू चौधरी ,रवि,महेश, अशोक, बबीता देवी, पारो देवी, खुशबू देवी, रेखा देवी, गीता देवी सतुलला देवी, सीता देवी, मुन्ना कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे