(शेखोपुर सराय से अमित की रिपोर्ट)शेखोपुर सराय नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत नीमी गांव में स्थित एक किराना दुकान में आग बीती रात शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई.आग लग जाने के कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया. इस अगलगी की घटना में दुकान में रखे करीब एक लाख रुपए का समान के साथ काउंटर में रखें 20 हजार नगद रुपए भी जल गए.
यही नहीं दुकान में रखा साथ कई तरह का जरूरी कागजात भी जल गए.घटना बुधवार की रात करीब 12:00 बजे रात की बताई जा रही है. इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति नीमी गाँव निवासी गणेश राम के पुत्र सल्लू कुमार ने बताया कि किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने के बाद इतनी तेजी से फैली थी देखते-देखते दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जागे और आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया.
लेकिन जब तक स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था.उधर घटना की जानकारी मिलते ही शेखोपुर सराय नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि भाषो सिंह ने मौके पर पहुंचकर अगलगी की घटना के बारे में जानकारी लिए और हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया.वही पीडीत व्यक्ति सल्लू कुमार के द्वारा शेखोपुर सराय थाने और अंचल कार्यालय शेखोपुर सराय में लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है.