दिशा की बैठक में बरबीघा के विकास के लिए छाया रहा मुद्दा. जिला को सूखाड़ घोषित करने का प्रस्ताव पारित..सड़क,नल जल और स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने का निर्देश

Please Share On

Sheikhpura:-शुक्रवार को शेखपुरा जिला के समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में “जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) ” की बैठक माननीय नवादा के लोजपा सांसद  चंदन सिंह नवादा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. बैठक की शुरूआत में जिला पदाधिकारी द्वारा माननीय सांसद को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा शेखपुरा विधायक विजय सम्राट को, अपर समाहर्ता द्वारा बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार को एवं बंदोबस्त पदाधिकारी द्वारा जमुई सांसद चिराग पासवान के प्रतिनिधि इमाम गजाली को भी पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया.

सर्वप्रथम माननीय सांसद महोदय द्वारा दिशा की विगत बैठक में उठाये गये मुद्दों की अनुपालन की समीक्षा की गई.इस संबंध में उप विकास आयुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति के संबंध में बताया गया कि वितीय वर्ष 2021-22 के लिए निर्धारित किये गये लक्ष्यों के संबंध में 95.09 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है.साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रतीक्षा सूची से छुट गये योग्य परिवारों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास का लाभ दिया जा रहा है.इस योजना के तहत जिला को प्राप्त 150 लक्ष्य का प्रखंडवार उप आवंटन करते हुये आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया गया है.इसके साथ ही योजनान्तर्गत प्राप्त शिकायतों की जाँच वरीय पदाधिकारियों से कराकर दोषी आवास सहायक पर कार्रवाई भी की गई है. माननीय सांसद चंदन सिंह द्वारा ज्यादा से ज्यादा जाँच कराने का निदेश देते हुये अपूर्ण आवास को पूर्ण करने का निदेश दिया गया।



इस अवसर पर कृषि कार्यालय शेखपुरा के समीक्षा के क्रम में जिला में कम बारिश को देेखते हुये सांसद चंदन सिंह द्वारा जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करते हुये अविलम्ब राहत दिलवाने हेतु मांग – पत्र जिला पदाधिकारी को समर्पित किया गया.साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी को डीजल अनुदान एवं खाद वितरण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश देते हुये कार्य में तेजी लाने को कहा गया है.यही नही कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल शेखपुरा से समर्पित कृषि फीडर का कार्य प्राथमिकता देकर निर्वाध रूप से 16 घंटे अनिवार्य बिजली की आपूर्ति का निर्देश भी बैठक में दिया गया.

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत डोर-टू-डोर कचरा उठाव एवं इसके निष्पादन हेतु किये जा रहे कार्यों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा बरबीघा रेफरल अस्पताल में हाल में विकास हेतु किये गये कार्यों के संबंध में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशंसा करते हुये जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया गया. इस संबंध में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा रेफरल अस्पताल बरबीघा में लिफ्ट एवं अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलबध कराने की मॉग की गई. सांसद चंदन सिंह  ने जिलाधिकारी को जल्द से जल्द अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था शुरू करवाने का निर्देश दिया. इसके अलावा बरबीघा प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों में डॉक्टरों की कमी तथा नियमित रूप से अस्पताल नहीं खुलने को लेकर संबंधित अधिकारियों को सांसद ने कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार लगने का निर्देश दिया. यही नही आम लोगों की सुविधा को देखते हुए बरबीघा नगर क्षेत्र के श्री बाबू चौक (हटिया मोड़) पर सार्वजनिक शौचालय बनाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया.

यही नहीं सांसद चंदन सिंह ने बरबीघा के विभिन्न गांव में आम लोगों से लगातार मिल रहे नल जल योजना से संबंधित शिकायतों को जल्द से जल्द दूर करने का जिला अधिकारी को निर्देश दिया गया. इसके अलावा अब तक पौरा से लेकर मौरा तक नहर में पानी नहीं आने को लेकर नहर विभाग के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण  करते हुए इस दिशा में जल्द से जल्द ठोस कार्य करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा सभी बंद पड़े नलकूपों को जल्द से जल्द चालू करने का निर्देश दिया गया ताकि क्षेत्र के किसानों को पटवन का लाभ मिल सके. इस मौके पर लोजपा के पूर्व बरबीघा विधानसभा प्रत्याशी मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब,केवटी पंचायत के मुखिया डॉक्टर दीपक कुमार,मुखिया बेबी देवी, साधना देवी, त्रिपुरारी पासवान, दीपक गुप्ता सहित जिले भर के सभी प्रखंड प्रमुख और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Please Share On