Barbigha:- प्रखंड क्षेत्र के रमजानपुर गांव में मामूली बात को लेकर शुक्रवार की रात्रि दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हो गई. इस घटना में दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए रात में ही रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची बरबीघा पुलिस ने तत्काल दो लोगों को हिरासत में ले लिया.
घटना के संबंध में एक पक्ष से दुलारचंद पासवान ने बताया कि उसका छोटा भाई खुशीचंद पासवान अपने बहनोई सोनू पासवान को लेकर घर लौट रहा था.गांव के मोड पर स्थित बजरंगबली के मंदिर के पास पहले से मौजूद कारु पासवान द्वारा शराब पीने के लिए उसके छोटे भाई से कुछ पैसे की मांग की गई. पैसा नहीं देने पर दोनों में विवाद शुरू हो गया. इसके कारु पासवान ने नितो पासवान, राहुल पासवान आदि के साथ मिलकर खुशी चंद पासवान को बेरहमी से पीट दिया. इस घटना में खुशीचंद पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे रेफरल अस्पताल बरबीघा से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पर कर दिया गया.
घटना के दौरान स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बरबीघा पुलिस ने तत्काल रात्रि में ही कारु पासवान और नितो पासवान को हिरासत में लेकर थाने लेकर चली गई. मारपीट की इस घटना में दोनों तरफ से कुछ महिला सहित अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हुए हैं.मामले को लेकर दुलारचंद पासवान के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बरबीघा थाना में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.