Sp की बड़ी करवाई..जिले में बैंकों के आसपास लूट कांड को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा..नगदी और मोटरसाइकिल भी हुआ बरामद

Please Share On

Sheikhpura:-जिले के विभिन्न बैंकों के आसपास रुपया निकाल कर जाने वाले लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले कोढ़ा गिरोह के चार सदस्यों को शेखपुरा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में बताया कि सभी लुटेरे कटिहार जिले के कोढ़ा थाना के रहने वाले हैं.ये लोग रुपया लूटने के साथ-साथ बाइक की चोरी और राजगीरों से भी लूटपाट किया करते थे.उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में ही जिले में गठित चार अलग-अलग घटनाओं के बाद पुलिस लगातार गिरोह को पकड़ने के लिए अनुसंधान कर रही थी. इसी मामले में चार अपराधियों को हथियार, नगदी रुपया, बाइक चुराने वाली मास्टर चाबी आदि के साथ गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने बताया कि मामले को लेकर जिले के शेखपुरा थाना में काण्ड सं०-27/23, 428/23, 492/23 तथा शेखपुरा के सिरारी थाना में काण्ड सं०-514/23 संबंधित पिड़ित व्यक्तियों के द्वारा दर्ज कराया गया था.उक्त काण्डों के दर्ज होने के बाद उसके उदभेदन तथा संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की दिशा में एक टीम का गठन कर कार्रवाई प्रारंभ की गई थी.इसी कार्रवाई के दौरान 18 अगस्त यानी की शुक्रवार को सभी चार अपराधियों को शेखपुरा नगर क्षेत्र के मेंहुस मोड़ के पास से लूट की योजना बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.कड़ाई से पूछताछ के बाद अपराधियों ने अपना अपना जुर्म कबूल कर लिया है.



इन सभी घटनाओं को दिया गया था अंजाम

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त गिरफ्तार अपराधियों ने पूछ-ताछ के क्रम में इस बात को स्वीकार किया कि वे सभी लोग पूर्व में कटिहार आदि जगहों में मोटरसाईकिल चोरी कर विक्री का कार्य करते थे.फिर ज्यादा पैसा कमाने के लिए बैंक से रूपया निकालकर जाने वाले लोगों से पैसा वाला बैग छीन लेने का योजना बनाया.इसी योजना के तहत वे सभी लोग
होली के समय शेखपुरा आये थे.विभिन्न बैंका का रेकी करने के बाद पहली घटना को अंजाम 26 अप्रैल को दिया गया.अपराधियों ने इस घटना के दौरान दल्लु मोड़ के पास उत्कर्ष स्मॉल फाईनेंस बैंक के कर्मी को शाम में पैसा कलेक्शन कर जाने के दौरान उसके मोटरसाईकिल में धक्का
मारकर गिरा दिया तथा उसके पास से 42 हजार नगद, टैबलेट, बायोमैट्रिक मशीन, डायरी लूट लिया गया.दूसरी घटना 11 जुलाई को घटी जिसमे चॉदनी चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक से पैसा लेकर निकले व्यक्ति से डेढ़ लाख रूपया लूट लिया. तीसरी घटना 27 जुलाई को घटी जब अपराधी और एक मोटरसाइकिल सवाल को धक्का देकर उसे ₹30000 लूट लिया था. चौथी घटना 7 अगस्त को घटी जब चांदनी चौक स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर जा रही एक महिला से डेढ़ लाख रुपया लूट लिया गया.

घटना कौ अंजाम देने से पहले बैंक में करते थे रेकी

चारो अपराधियों के द्वारा यह भी बताया गया कि लूट की घटना को अंजाम देने के पूर्व उसका दो साथी बैंक के अन्दर लोगों पर पैसा निकालने के दौरान नजर रखते थे,जबकि दो साथी बाहर में खड़े रहते थे.उक्त चारो गिरफ्तार अपराधियों के पास से सिरारी के पास जयमंगला रोड में लूटे गए रुपए को भी बरामद किया गया है.इसके अलावा उन लोगों के पास से मोटरसाईकिल चोरी करने को लेकर बनाये मास्टर चाभी तथा दो मोटरसाईकिल चोरी का बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बरामद मोटरसाईकिल का सत्यापन किया जा रहा है. सत्यापन के उपरान्त काण्ड दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.गिरफ्तार चारो अपराधियों को कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया.

*इन लोगों को किया गया की गिरफ्तार*

01.रितीक कुमार पिता स्व० रमेश यादव
02. आकाश कुमार यादव पिता स्व० छविलाल यादव,
03. विनय यादव पिता स्व0 तुलसी यादव,
04. रोमीत कुमार पिता रोबीन यादव सभी सा० – नया टोला, जुराबंगज, थाना- कोढ़ा, जिला – कटिहार

Please Share On