शेखपुरा और जमुई में चल रहे अवैध मिनी गन फैक्ट्री का हुआ पर्दाफाश आधा दर्जन गिरफ्तार..SP कार्तिकेय शर्मा की बड़ी कार्रवाई

Please Share On

Barbigha:-अपने बेहतरीन अनुसंधान के कार्य के लिए सम्मानित हो चुके शेखपुरा के तेज तर्रार पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने एक और बड़ी कार्यवाई करते हुए शेखपुरा  और जमुई जिला में संचालित मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. मौके से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक अर्ध निर्मित देसी पिस्टल, पिस्तौल बनाने का सामान तथा 6 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए शनिवार को पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड क्षेत्र के बाउघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आलापुर गांव में मिनी गन फैक्ट्री चला जा रहा है.

सूचना के बाद आलापुर गांव में मोहम्मद नेहाल के पुत्र मो कैसर के घर में छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान मोहम्मद कैसर के साथ-साथ जमुई जिला के आडसर गांव निवासी एजाज अहमद के पुत्र अब्दुल्ला इमाम को आधा दर्जन अर्ध निर्मित देसी पिस्टल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों से पूछताछ के बाद शेखपुरा पुलिस ने इसके बाद जमुई जिला के आडसर गांव में भी छापेमारी किया. जहां से पुलिस को दो अर्थ निर्मित देसी क्रिस्टल तथा मिनी गन फैक्ट्री के संचालन में इस्तेमाल होने वाले औजार और अन्य सामग्री बरामद किया गया.



पुलिस ने मौके से आठ अर्ध निर्मित देसी पिस्टल के साथ हैंड ड्रिल मशीन तथा उसका प्लेट,11 पीस रेती,हथोड़ा,दो पीतल का रॉड, 9 पीस हेक्सा ब्लेड,पेचकस,पिलास, बड़ा और छोटा मिलाकर कुल 11 मोबाइल के साथ-साथ आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में से शेखपुरा जिला के आलापुर गांव निवासी मोहम्मद नेहाल के पुत्र मोहम्मद कैसर, तथा जमुई जिला के आडसर गांव निवासी एजाज अहमद के पुत्र अब्दुल्ला इमाम, मोहम्मद कलामुद्दीन के पुत्र शहजादा आलम, गफ्फार साह के पुत्र मोहम्मद दानिश शाह, मोहम्मद उमर के पुत्र मोहम्मद चांद, तथा मो० समीद के पुत्र तस्लीम अंसारी शामिल है.

Please Share On