Barbigha:-नगर क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव में मंगलवार को बरबीघा विधानसभा भाजपा कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया.पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बरबीघा विधानसभा संयोजक डॉक्टर पूनम शर्मा,हिसुआ के पूर्व भाजपा विधायक अनिल सिंह शेखपुरा प्रभारी विरेंद्र सिंह सहित स्थानीय स्तर पर मंडल अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.सबसे पहले मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा किया गया.बैठक को संबोधित करते हुए डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए हमें बूथ स्तर तक कमेटी बनाकर अभी से अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी.भाजपा सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए छोटे और बड़े सभी कार्यकर्ताओं को अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी.सभी लोगों के सहयोग से ही एक बार फिर से केंद्र में भाजपा की मजबूत सरकार बन सकेगी.
पार्टी में अंदरूनी कलह को लेकर भी उन्होंने खुलकर बातचीत करते हुए कहा कि आपसी मतभेदों को भुलाकर हमें सिर्फ पार्टी के हित में कार्य करना चाहिए.वही नवादा लोकसभा संयोजक अनिल सिंह ने कहा कि नवादा लोकसभा प्रवास योजना के तहत सभी विधानसभा में कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया जा रहा है.लोकसभा के चुनाव में बरबीघा विधानसभा हमेशा से अपनी अग्रणी भूमिका निभाता रहा है.एक बार पुनः यह तभी संभव है जब हम सब एक होकर पार्टी के हित में बूथ लेवल तक कार्य करेंगे.वही पार्टी के शेखपुरा जिला प्रभारी ने सभी मंडल अध्यक्षों से बनाए गए कमेटी के बारे में जानकारी भी लिया.पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है,जहां छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को भी विधायक और सांसद के जैसा ही महत्व दिया जाता है.
इसलिए अपने महत्व को समझते हुए पार्टी के हित में कार्य करते रहना है. मौके पर पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, राकेश कुमार,विनोद माथुर, सतीश विद्यार्थी, नवादा लोकसभा प्रभारी सुनील सिंह, लोकसभा विस्तारक रविरंजन कुमार वर्मा, बरबीघा विधानसभा विस्तारक रामप्रीत शर्मा, महेश सिंह युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष गौतम कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.