Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के केवटी पंचायत अंतर्गत बभनीमा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र की हालत काफी दयनीय स्थिति में पहुंच गई है. बच्चों को जहां समुचित शिक्षा नहीं मिल पा रही वहीं महीनों से पौष्टिक आहार भी नहीं दिया जा रहा है. इसको लेकर पप्पू कुमार, दिलीप पासवान, प्रियंका देवी आदि ने बताया सेविका के द्वारा आंगनबाड़ी चलाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है. मुश्किल से प्रत्येक दिन एक घंटे भी आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन नहीं होता है. यही नहीं बच्चों को मिलने वाले पौष्टिक आहार का भी घोटाला किया जा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र में पिछले कई महीनो से चूल्हा तक नहीं जला है. बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं मिलने संबंधी बातों को आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका छठिया देवी ने भी कैमरे के सामने स्वीकार किया.
आगे बहाना बनाते हुए कहा कि पानी की किल्लत की वजह से खाना नहीं बना रहे हैं. हालांकि आंगनबाड़ी केंद्र के ठीक बगल में नल जल योजना से पानी की सप्लाई हो रही है. इधर सहायिका की बातों को सिरे से खारिज करते हुए सेविका विनीता कुमारी ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. प्रत्येक दिन समय से आंगनबाड़ी का संचालन करते हुए गैस पर खाना बनाकर बच्चों को दिया जा रहा है.
वहीं पूरे मामले पर बरबीघा सीडीपीओ कुमारी पूनम ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को पोषाहार का आवंटन किया जा रहा है. अगर आवंटन के बावजूद बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं देना गलत बात है. लिखित शिकायत मिलने पर इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो दर्जन बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने जाते हैं.
देखिए कैसे होता है बिहार के आंगनबाड़ी में घोटाला pic.twitter.com/vRkLMVMEbX
— Sheikhpura Live (@LiveSheikhpura) August 30, 2023
जैसे तैसे एक आध घंटे में बच्चों को वापस बिना पौष्टिक आहार दिए घर वापस भेज दिया जाता है. सेविका से इस संबंध में कई बार शिकायत किया गया. लेकिन व्यवस्था में सुधार करने की बजाय सेविका ग्रामीणों को जहां जाना है जाओ कह कर बात को नजरअंदाज कर देती है. सेविका की मनमानी के कारण ग्रामीणों में व्यवस्था को लेकर काफी रोष व्याप्त है.