क्रिकेट अंडर -19 टूर्नामेंट के फाइनल में बरबीघा बना विजेता.संतोष कुमार और कुणाल कुमार ने विजेता टीम को किया सम्मानित

Please Share On

Barbigha:-जिले के एसकेआर कॉलेज में बरबीघा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित शिबम आर्य मेमोरियल U-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मुकाबला खेला गया.फाइनल मुकाबले में बरबीघा क्रिकेट क्लब ने नालंदा क्रिकेट क्लब को 53 रनों से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया.नालंदा ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया.पहले बल्लेबाजी करते हुए बरबीघा की टीम ने 24.3 ओवर मे 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

बरबीघा की तरफ से बल्लेबाज उदय ने 55 रन, संजीव ने 44 रन (नाबाद) तथा अंशुमान ने 27 रनो का योगदान दिया.वही नालंदा के गेंदबाजो ने शानदार प्रदर्शन किया.टीम की तरफ से मुख्य गेंदबाज सलमान अली ने हैट्रिक विकेट लेकर बरबीघा क्रिकेट क्लब की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.वही रिक्की और हर्षित को 2-2 विकेट मिला.191 रनो का लक्ष्य का पीछा करने उतरी नालंदा की टीम महज 21.4 ओवर खेल कर 138 रनों पर ही सिमट गई. नालंदा की तरफ से गौरव ने 43 रन,रौशन कुमार ने 32 रन तथा रिक्की ने 11 रन बनाए.



वही बरबीघा की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज सूरज विजय ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए जबकि संतोष यादव ने भी 3 विकेट प्राप्त किया.फाइनल मुकाबले में बरबीघा क्रिकेट क्लब के सूरज विजय को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार के साथ-साथ समाज सेवी कुणाल किशोर और संतोष कुमार शंकु भी शामिल हुए.

ट्रॉफी प्रदान करते संतोष कुमार शंकु और कुणाल कुमार

प्लेयर ऑफ़ मैच सूरज विजय को कुणाल कुमार और शंकु कुमार के द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.वही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब नवादा के आलराउंडर सुमन सौरव, बेस्ट बैटर बरबीघा के अंशुमान सिंह, बेस्ट बॉलर बरबीघा के बाल मुकुन्द ( मेंटॉस), बेस्ट विकेट कीपर संजीव कुमार को दिया गया.

इस अफसर पर कुणाल कुमार और संतोष कुमार शंकु ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी भी प्रदान किया. दोनों ने कहा कि खेल में हर और जीत लगी रहती है.हारने वाले टीम को हतोत्साहित होने की बजाय अपनी कमियों पर ध्यान देकर अगली रणनीतियों पर जुटना चाहिए.दोनों ने टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी टीम के खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दिया.उनलोगों ने कहा कि बरबीघा में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद भी की जाएगी.

Please Share On