
Barbigha:-बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार शेखपुरा की ओर से शुक्रवार को बरबीघा प्रखंड कार्यालय के सभागार में चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.इस आयोजन में रिटायर एडीजे बलराम सिंह सरकारी अधिवक्ता रामजीत सिंह सामाजिक कार्यकर्ता अजहर हुसैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक सुशील कुमार एवं पारा विधिक स्वयंसेवक सुमन कुमारी प्रमुख रूप से शामिल हुई. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित कुल 10 मामलों का निपटारा किया गया.

चलंत लोक अदालत में शामिल अधिवक्ता रंजीत सिंह ने बताया कि बिहार विधिक प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक प्राधिकार के तत्वाधान में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया.जिसमें सिविल के 10 मामलों का निपटारा किया गया. उन्होंने बताया कि शिविर में उपस्थित ग्रामीणों तथा विभिन्न विभागों से जुड़े पदाधिकारी को कानूनी अधिकार के बारे में भी जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से सभी जरूरतमंदों व बेसहारों को मुफ्त में कानूनी सलाह और सहायता मुहैया कराया जाता है.


उन्होंने कहा कि चलंत लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां अदालत में लंबित मामलों या विवादों (जो मुकदमेबाजी से पहले के चरण में है) के दोनो पक्षों में समझौता किया जाता है,या सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटारा किया जाता है.इस आयोजन में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव, मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह,पीएलवी अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार,तथा विभिन्न बैंकों के मैनेजर व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
